वीजर्नो ऐप (Vjourno App) की हुई लॉन्चिंग,,पत्रकारिता के लिए एक अनोखा नवाचार,,

1085

जयपुर 5फरवरी 2021।(निक वाणिज्य)युवाओं को डिजिटल इंडिया के साथ दुनिया की नवीन जानकारी से जोड़ने के लिए अब युवा स्वयं ही पहल करेगा, युवा अपने मोबाइल से दुनिया भर की जानकारी लोगों को पहुंचाएगा। इससे सच सामने आएगा और फेक वीडियो पर लगाम लगेगी। इसमे वीजर्नो ऐप(Vjourno App) उनकी मदद करेगी। इससे युवा आत्मनिर्भर भी बनेंगे और उनको स्वयं की पहचान के साथ आमदनी भी होगी। इसके लिए राजस्थान में वीजर्नो ऐप (Vjourno App) की लॉन्चिंग शुक्रवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब स्थित मीडिया सेंटर में की गई और इसी के साथ जयपुर के युवा भी डिजिटली जुड़कर अपनी नई पहचान बनायेंगे। कंपनी के अधिकारी मनन कोठारी और अनुराग भारद्वाज ने डिजिटल इंडिया के प्लेटफार्म की जानकारी दी।

इस संदर्भ में युवा पत्रकारों, फ्रीलांसर्स, यूट्यूब चैनल के संपादकों के लिए नि:शुल्क प्लेटफार्म तैयार किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का व्यय नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो से आमदनी भी होगी और युवा पत्रकार आत्मनिर्भर भी बनेगा। हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि यह पत्रकारिता में एक अनोखा नवाचार है और पूर्णतः भारतीय है।