बाबा जयगुरुदेव के नववर्ष के कैलेंडर का हुआ विमोचन,,

1351

जयपुर 30 दिसम्बर 2020।(निक विशेष) बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास उज्जैन द्वारा प्रकाशित नववर्ष के कैलेंडर 2021 का विमोचन राजस्थान सरकार के कैबिनेट परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। उसके बाद सभी लोगों को भेंट किया गया।
इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के मीडिया प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 2021के नववर्ष कैलेंडर के साथ साथ बाबा जयगुरुदेव महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज ने विशेष सन्देश (वचन ) सभी लोगों तक पहुंचा कर लाभ पहुँचाना है।

अपने सन्देश में लिखा है कि शाकाहारी,सदाचारी एवं नशामुक्त रहने वाला कोई भी व्यक्ति जयगुरुदेव नाम की ध्वनि रात को सोते समय बोलने पर मददगार साबित होगा। क्योंकि वर्तमान समय पर परिस्थिति अनुकूल नहीं है। किसी भी पशु पक्षी की हिंसा और बलि चढ़ाने से कोई भी देवता कुछ नहीं होता।
इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव युवा छात्र संगत के श्री महेंद्र सिंह राठौड़, श्री चंद्र प्रकाश सैनी, श्री पंकज सैनी, प्रीतम सैनी उपस्थित रहे।