सत्यनारायण विवेक, राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के मीडिया प्रभारी बने

1007

जयपुर 16 दिसम्बर 2020।(निक सामाजिक) राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक संरक्षक 1008 सर्वानंद श्री हरे कृष्ण महाराज ने वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सत्यनारायण विवेक को जयपुर अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ का मनोनीत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश जोशी “प्रचंड”, वरिष्ठ पत्रकार , एम. बी अग्रवाल,राजकुमार शर्मा, व प्रख्यात समाजसेवी व सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेघराज कुमावत ने बधाई दी और कहा कि राष्ट्रहित में यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है पूरे विश्व में इस संगठन का कार्यक्षेत्र होगा।

Newindia खबर भी अपनी शुभकामनाएं सत्यनारायण विवेक को प्रेषित करता है।