दीप्ति सैनी बनी राष्ट्रीय सचिव,,,

771

जयपुर 6 दिसम्बर 2020।(निक सामाजिक) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संघठन के कोर कमिटी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह ने ब्रजेश पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा के आग्रह पर दीप्ति सैनी के अच्छे समाजिक कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

दीप्ति को पद पर मनोनीत करने पहुंचे ब्रजेश पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा, साथ मे कार्यकारणी के समाजसेवी अरविंद बत्रा, रूचि शर्मा ने मिलकर id, और लेटर प्रदान किये,साथ ही कोर कमेटी के तरफ से बहुत बहुत बधाई दी गई।