वार्ड 39 से जुझारू प्रत्याशी हैं बसपा के शफीक मोहम्मद,नये युवा चेहरे के साथ विकास देखना चाहती है, यहाँ की जनता,

851

जयपुर 28अक्टूबर 2020।(राजनीतिक)जयपुर नगर निगम के चुनाव में जयपुर हैरिटेज के वार्ड नम्बर 39 से स्थानीय निवासियों के लोकप्रिय प्रत्याशी शफीक मोहम्मद को अपने चहेते उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। वहीं बसपा प्रत्याशी शफीक ने स्थानीय लोगों से वादा करते हुए कहा है कि पार्षद बनते ही वह क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से वार्ड के लोगों को राहत दिलाएंगे। साथ ही लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि शफीक मोहम्मद विगत कई वर्षों से क्षेत्र में एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। साथ ही मृदुलभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व होने से सभी समाज के लोगों के बीच में उनकी छवि सराहनीय है, जिससे निगम चुनाव में उनकी जीत की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वार्ड नम्बर 39 के स्थानीय निवासियों रियाज भाई उर्फ राजू, इमरान कुरैशी, ताहिर हुसैन, अतीक मोहम्मद, मोइन भाई, परवेश कुरैशी, मालिक खान सहित अन्य लोग यही चाहते हैं कि वार्ड 39 से शफीक मोहम्मद ही पार्षद बनकर आएं ताकि क्षेत्र की सभी समस्याओं को पूरी तरह दूर किया जा सके। साथ ही वार्ड 39 एक विकसित वार्ड के रूप में उभरकर सामने आए। उल्लेखनीय है कि वार्ड नम्बर 39 की कॉलोनियों में दुर्गा कॉलोनी, कांता कॉलोनी, कल्याण कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, गणेश विहार, राजीव नगर सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं।