विद्याधर नगर, विधानसभा वार्ड नंबर 20 के भाजपा प्रत्याशी भंवर सिंह राठौड़ का स्थानीय नागरिकों ने किया स्वागत,,

1032

जयपुर 28 अक्टूबर 2020l(निक राजनीतिक).विधाधर नगर विधानसभा के वार्ड नं 20 के भाजपा प्रत्याशी भवर सिंह राठौड़ अपने वार्ड की विजय बाडी पथ नं 2,3,4,5,6,7 भवानी नगर, किशोर नगर के आस पास के क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप खेतान, संजय अग्रवाल के साथ मे जन संपर्क किया।

राठौड़ ने घर घर जाकर वोट मांगे। क्षेत्र की जनता ने भी अपना जनसमर्थन ओर भारी मतों से विजय का आशीर्वाद दिया।
साथ ही फूल मालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्थानीय नागरिकों ने राठौड़ का स्वागत किया।