वार्ड 70 के निर्दलीय प्रत्याशी,विजय शंकर पांडेय ने अपने प्रचार का किया श्री गणेश,,

1590

जयपुर 17 अक्टूबर 2020l(निक राजनीतिक)वार्ड नं70 से निर्दलीय प्रत्याशी धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे नवरात्रि के प्रथम दिन चांदपोल परकोटे वाले गणेश जी महाराज के ढोग लगाकर चुनाव प्रचार प्रारंभ किया पंडित राहुल शर्मा ने बताया कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी के साथ केवल दो ही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश किया वह सरकार के गाइडलाइन की पालना की इस अवसर पर मंदिर के युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने प्रत्याशी को माला व दुपट्टा पहनाकर विजय भव का आशीर्वाद प्रदान किया।

साथ ही भिण्डो के रास्ते मे कायस्थ समाज वार्ड 70 मे नायकी माता जी यात्रा एवं विकास समीति के अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया,सचिव राधा मोहन राजोरिया ने निर्दलीय विजय शंकर पाण्डेय को अपना सममर्थन दिया।