पूनम खंगारोत, डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गयीं,

1448

जयपुर 21 सितम्बर 2020।(निक सामाजिक) समाज सेविका पूनम खंगारोत सहित राजस्थान की 30 दिग्गज हस्तियों को डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया।
स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयुष पंडित ने कुपोषण माह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वेबेनार आयोजित करके कुपोषण मुक्त भारत की सभी अवार्डिज़ से शपथ दिलवाई व समाज सेवा से जुड़े सभी अवार्डिज़ को सम्मानित किया गया।

जल्द ही कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण की कल्पना करते हुए राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा पूनम खंगारोत ने कहा कि सभी अपनी भागीदारी निभायेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।मिनाक्षी शक्तावत,संध्या भीटा,राम दाधीच,निधि सक्सेना ,डॉ अनीता शर्मा ,तनुश्री भारद्वाज ,मिताली घोष,मंजु सोनी,पद्मा सोनी,ममता मोदी,चंचल जोधा,अंकिता गट्टानी,अमृता श्रीवास्तव ,डॉ सुप्रिया अग्रवाल ,डॉ शैली त्यागी ,डॉ स्यामंतक श्रीवास्तव,निशा सिंह,संतोष शर्मा ,डॉ चित्रा राठौड, सुषमा के के,अनीता मीना,अंशु शर्मा ,विमल शर्मा ,राजेश्वरी सिंह ,नेहा लाल,ज़ाकिर खान आदि को डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयुष पंडित व संस्था की ट्रस्टी रोशनी लाल ने सबको बधाइयाँ दीं।