बसेड़ी गांव में महिला अधिकारिता विभाग जयपुर ने किया जागरूक,,

1027

जयपुर 15 सितम्बर।(निक सामाजिक) कोरोना महामारी के जीवन रक्षा के तहत आज कालवाड़ कस्बे के पास श्योसिंह पूरा ग्राम पंचायत के बसेड़ी गांव की महिला अधिकारिता विभाग जयपुर की ग्राम साथिन संगीता शर्मा और जिला समन्वयक अंजू कुमारी ने कोविड-19 महामारी वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जागरूक रहने के लिए सभी को प्रेरित किया!

इस कार्यक्रम में सरपंच राजू देवी चौधरी एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाये उपस्थिति थी !