जनता आपको नकार ना दे इसलिए जनकल्याण के लिए पायलट और गहलोत आप सुलह कर लो -बाबा उमाकान्त जी महाराज ,,,

1114

विश्वविख्यात परम् सन्त और समाज मे मानववाद, आध्यात्मवाद और देशभक्ति की वैचारिक क्रांति की अलख जगाने वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 11 अगस्त 2020 जन्माष्टमी के अवसर पर सवेरे 7 बजे ऑनलाइन सतसंग के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत औऱ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से ये विनम्र अपील की है आप दोनों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए,आपको ये सोचना चाहिए कि कही हम जनता से अपना विश्वास ना खो दें। हम दोबारा ना आ पाए।
जनता ये ना सोच ले कि ये 30-30 दिन नही रहते फिर भी हमारा काम चल जाता है। कर्मचारियों और अधिकारियों से ही काम चल जाता है। तो इनकी आवश्यकता ही नही

महाराज जी ने ये भी बताया कि ऐसा नियम ही ना बन जाये कि अब MLA-MP की जरूरत ही क्या है?
जब कर्मचारी और अधिकारी से ही व्यवस्था चल रही है।
इसलिए महाराज जी ने पायलट और गहलोत से अपील की है जनता कही आपको नकार ना दे इसलिए जनकल्याण के लिए आप जिद छोड़कर सुलह कर लो ।