जयपुर 27 जून 2020।(निक विशेष) चुवास गांव के करण सिंह जी की रॉयल ग्रुप की तरफ से मदद की गई रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविंद्र सिंह चिंडालिया ने बताया कि चुरू जिले के चुवास गांव के करण सिंह जो कि मानसिक रोगी हैं और पिछले 15 सालों से इनके घर वालों ने इन्हें बेड़ियों से बांध रखा था क्योंकि यह आक्रमक हो जाते हैं और लोगों पर हमला करने लगते हैं इसलिए रॉयल ग्रुप की तरफ से इनके इलाज के लिए आज जयपुर में उनकी पत्नी को ₹51000 ( इक्यावन हजार रुपये) की मदद की गई है
रॉयल ग्रुप सर्व समाज के लिए पिछले 5 वर्षों से निरंतर कार्य करता आया है इस मौके पर रॉयल ग्रुप के सदस्य भानु प्रताप सिंह परबतसर, शेर सिंह सिंगोद,ललित सोनी,अनिल बड़ाया, देवी सिंह राजपुरोहित, दीपक पवार ,जीवराज सिंह गोगावास लोकेंद्र सिंह बगरू, श्याम प्रताप सिंह , हर्षवर्धन सिंह लुहाकना आदि मौजूद रहे जब भी रॉयल ग्रुप की सर्व समाज को जरूरत पडी है वह हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है।।*