श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति आसपास के जरूरतमंद लोगों के साथ हाईवे टोल पर भी ट्रक ड्राइवरों आदि का ख्याल रख करा रही है भोजन

1467

जयपुर 19 अप्रैल 2020।(निक सामाजिक) *श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति* द्वारा इस लॉकडाउन में 26 मार्च से जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का सेवा कार्य अनवरत जारी है..
सहायक कार्यकर्ता सौरभ अग्रवाल, अनुराग गर्ग,महेंद्र बना,अनमोल गोड,एच एस अरोड़ा जी ,आशीष श्रीवास्तव द्वारा *श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति* ने मानवता को कायम रखते हुए अपना महत्वूर्ण समय एवम् योगदान दिया.. जिसमे कुछ कॉलोनियों का संपूर्ण रूप से जिम्मा उठाया है।
संबंधित थाने में भी लगातार 200 /250 पैकेट की उपलब्धता करवा रहे है एवं

सबसे महत्वपूर्ण जयपुर अजमेर टोल पर लगातार ट्रक ड्राइवरों एवं सहयोगी को भोजन की व्यवस्था करवा रहे है, ट्रक ड्राइवर भाइयों को भी साथ में लेकर चला गया।