सुधाकर व श्वेता शर्मा के निर्देशन में हुई मोहक प्रस्तुतियां, पांच सितारा होटल में मनाया गया फागोत्सव,,

856

जयपुर 10 मार्च 2020।(निक कल्चर)गुलाबी नगर के एक 5 सितारा होटल में मनाया गया फागोत्सव, इस कार्यक्रम में “चतुरंग नृत्य कला केंद्र” ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।राजस्थानी कला संस्कृति से देश विदेश से आये लोगो को राजस्थानी कला संस्कृति से लोगो को परिचित करवाने के साथ साथ राजस्थानी व फ़ाग नृत्यों पर विदेशी मेहमानों को अपने साथ झूमने पे मजबूर कर दिया

सभी आगन्तुकों ने कार्यक्रम में बढ़चढ के हिस्सा लिया और होली के इस रंगारंग कार्यक्रम का जमकर लुफ़्त उठाया।चतुरंग नृत्य कला केंद्र की संस्थापक श्वेता शर्मा ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य राजस्थानी व भारतीय नृत्यकला को विश्वस्तर पर बढ़ाना व बनाये रखना है। नृत्य निर्देशन किया सुधाकर दवे व श्वेता शर्मा ने व कार्यक्रम संयोजके ओम प्रकाश थे ।

फर्स्ट इंडिया चैनल हैड जगदीश चन्द्र के साथ कलाकार

कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकार सुधाकर दवे, श्वेता शर्मा,(बाल कलाकार) चारवी शर्मा दवे) अदिति शर्मा ,पूर्वा ,मीनाक्षी,सुरेंद्र कुमावत,मोनिका दूबे, दीपांशु, अंशुसोनी, रेणु शर्मा आदि कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
सम्पर्क :- चतुरंग नृत्य कलाकेंद्र 9887893404,9314536263