गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 25 फरवरी 2020 को सम्पन हुआ,सचिन पायलट,अशोक चांदना सहित कई हस्तियों ने शिरकत कर नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया,

1023

सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज जयपुर के तत्वाधान में दिनांक 25 फरवरी 2020
( फुलेरा दोज ) को दशहरा मैदान, आदर्श नगर, जयपुर में गुर्जर समाज का 16 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ I कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोनिधि श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामसेवक दास जी महाराज एवं श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर बालकानन्द जी महाराज, श्री श्री 1008 हिरापुरी जी महाराज, श्री श्री 1008 करमानन्द जी महाराज, श्री श्री 1008 ओम चेतन देव महाराज एवं कई सन्तो ने वर-वधुओं को सम्मेलन में पधार कर आर्शीवाद दिया I
कार्यक्रम में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट, खेल मंत्री श्री अशोक चांदना, पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, रामचरण बोहरा सांसद जयपुर शहर, काली चरण सर्राफ पूर्व चिकित्सा मंत्री, कालू लाल गुर्जर पूर्व विधानसभा मुख्य सचेतक एवं विधायक श्री इंद्राज गुर्जर, श्री गजराज खटाना, उप महापौर मनोज भारद्धाज एवं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सरक्षंक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में रहें I
समिति अध्यक्ष घनश्याम डोई एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल बागड़ी ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 25 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति – रिवाज से विधि विधान से विद्धवान पंडितों द्वारा करवाया गया I दुल्हों की निकासी हाथी, घोड़ों, मय बैंड के साथ सजकर सामूहिक बारात भाटिया भवन, आदर्श नगर, जयपुर से रवाना होकर दशहरा मैदान, आदर्श नगर, जयपुर पहुंचीं I जहाँ पर बारात का भव्य स्वागत गुलाब के फूलों से किया गया I

प्रवक्ता बीरबल डोई ने बताया कि सम्मेलन में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई I जिसमे करीब दस हजार सामाजिक बंधुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की, विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाले दानदाताओं एवं विशिष्ट अतिथिओं का माला, साफा एवं सम्मान पत्र देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया I सम्मेलन में समस्त जोड़ों को भामाशाहों एवं समिति द्वारा आवश्यक उपहार प्रदान किये गए I सम्मेलन का मंच सचांलन प्रवक्ता बीरबल डोई, बहादुर सिंह डोई तथा ओमप्रकाश चपराना ने किया I समिति महामंत्री रामस्वरूप सराधना ने बताया कि जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर एवं मध्य – प्रदेश, अहमदाबाद आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सामाजिक बंधुओं ने शिरकत की I समिति कोषाध्यक्ष गोपाल लाल बगड्वाल ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी आदि जिलों के जोड़ें शामिल हुए I