राज्यस्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए जयपुर टीम घोषित

1440

जयपुर 19 जनवरी।(निक खेल) हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में होने वाली 4rth रग्बी सब जूनियर के लिए जयपुर टीम की घोषणा की गई।
जिला स्तरीय पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इस टीम का गठन किया गया। जयपुर जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौर, सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने टीम को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।
टीम विवरण:–
बालक वर्ग,, वीरेंद्र(कप्तान),नरेंद्र,यथार्थ,आकाश,सुभाष, करन, हर्षित,आशीष,राजन,अंकित,कृष्णा,देव प्रताप,
कोच,जितेश कुमार,मैनेजर,,श्याम सिंह,
बालिका वर्ग:–पिंकी, तमन्ना,रीति,ज्योति,मौसम,मुस्कान,राखी, सुबोध,नूतन,पायल,श्रेया, कोच,,श्याम सिंह राजावत, मैनेजर,,पूजा तंवर