अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया, तिब्बत में चीन द्वारा हो रहे मानवाधिकार हनन पर भी विरोध जताया गया

1214

जयपुर 10 दिसम्बर 2019। (निक सामाजिक)भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला जयपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर 2019 को डैफोडिल पब्लिक स्कूल बनी पार्क एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कौशल किशोर शर्मा अध्यक्ष जयपुर प्रांत, कमलेश टांक महामंत्री एवं जयपुर प्रभारी जयपुर प्रांत, सुमन भटनागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष इंद्रेश अग्रवाल, पूनम लाडला अध्यक्ष महिला विभाग अभिषेक राज अध्यक्ष युवा विभाग ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार विषय पर अपने विचार रखें स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों द्वारा मानवाधिकार अपने विचार प्रकट किए ।
स्कूल से बैनर वे हाथों में तख्तियां लेकर कबीर मार्ग न्यू कोर्ट बिल्डिंग होते हुए कलेक्ट्रेट सर्कल मानव संखला बनाकर चाइना के विरोध में वह तिब्बत के मानवाधिकार के लिए लोगों को बताया गया ।
काफी संख्या में स्कूल के बच्चे जिला कार्यकारिणी के दिलीप जी गहलोत कृष्णा जी दुबे प्रवीण जी अरोड़ा राकेश जी भटनागर सुरेंद्र कंडेरा रीता राठोर पूजा अग्रवाल सावित्री सिंह मोना अग्रवाल नीलम खंडेलवाल उमा राठौर मोहित राजावत आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई ।