चुनाव जीतने के तुरन्त बाद हटाई जाएगी 5100/- की पैनल्टी, सभी सदस्यों को मुख्यधारा से जोड़ने की होगी कवायद -राम अवतार मोर,,,, जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन चुनाव 28 को

1040

जयपुर 23 जुलाई 2019।(निक विशेष)28 जुलाई को होने वाले जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के चुनावों में राम अवतार मोर की टीम सब पर भारी पड़ रही है ।
इस बार 2 दलों के बीच है चुनावी मशक्कत। राम अवतार की टीम सभी विभागों में काम करवाने वाले कार्यकताओं से सुसज्जित है।
चुनाव जीतने को लेकर अवतार गुड्स कैरियर के राम अवतार ने की है बड़ी घोषणा।
वर्षो का संघठन चलाने का अनुभव है राम अवतार मोर को।