अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान में गिरफ्तारियां जारी : बी.एल.सोनी

785

विशेष अभियान मे 998 गिरफ्तार,,,,,,

जयपुर 20 मई 2019।(निक क्राइम) अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान में अब तक 945 आग्नेयास्त्र बरामद कर 998 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस कार्यवाही में अलवर जिला द्वारा 95 व्यक्तियों से 113 हथियार बरामद कर प्रथम पायदान पर, करौली जिला द्वारा 57 व्यक्तियों से 64 हथियार बरामद कर द्वितीय पायदान पर, भरतपुर जिला 53 व्यक्तियों से 59 हथियार बरामद कर तृतीय पायदान पर रहा है। गिरफ्तार 998 व्यक्तियों से अवैध हथियार के साथ-साथ काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये गये हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बी एल सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की प्रकिया के दौरान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में 1 मार्च, 2019 से अब तक 5 हजार 450 स्थायी वांरटियों को गिरफ्तार किया गया हैं। सर्वाधिक गिरफ्तारी चित्तौड़गढ में 575, श्रीगंगानगर में 316 व उदयपुर में 300 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई हैं। इसी प्रकार उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में अब तक 42 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से सर्वाधिक 10 कोटा शहर पुलिस द्वारा, 7 करौली पुलिस द्वारा व 5 कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं।

सोनी ने बताया कि 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता के मफरूरों में से 447 का निस्तारण इस अवधि में किया गया हैं। इसमें सर्वाधिक 43 पाली से, 34 चित्तौड़गढ से व 32 झुंझुनू जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं। इस अवधि में 99,432 गिरफ्तारी वांरटों की तामील करायी गयी हैं, जो कि एक रिकार्ड है।

अतिरिक्त महानिदेशक ने जानकारी दी कि सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे टॉप-10 अभियान में राज्य भर में प्रशंसनीय कार्यवाही की गई है। अब तक चिन्हित किये गये अपराधियों में से थाना स्तर के 1360, वृत स्तर के 426, जिला स्तर के 213, रेंज स्तर के 42 व राज्य स्तर के टॉप-25 में से 12 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध चल रहे प्रकरणों में कार्यवाही की जा रही हैं।
इन गिरफ्तार अपराधियों में से कुल 220 इनामी अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर रूपये 18 लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। सर्वाधिक ईनाम राशि वाले अपराधियों की गिरफ्तारी में अलवर जिला पुलिस ने 18 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर रूपये 82 हजार रूपये का पुरस्कार, कोटा शहर पुलिस द्वारा 21 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर रूपये 52 हजार रूपये का पुरस्कार व कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा 15 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर रूपये 41 हजार रूपये की पुरस्कार राशि जीती गई है।