संस्कार में दिखे सांस्कारिक भावों के अनेक रूप,ग्रेजुएट सेरेमनी में महकी श्रद्धा के दीपों की खूशबू

806

संस्कार विद्यालय ने मनाई ग्रेजुएट-सेरेमनी
एडीजे बी एल सोनी व सोडा गांव सरपंच रहे मौजूद

जयपुर 2 फरवरी2019।(निक सांस्कृतिक) सिरसी रोड स्थित संस्कार विद्यालय में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के भविष्य की उज्जवल कामना के साथ प्रांगण में ग्रेजुएट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
गुरुओं के प्रति भावाव्यक्ति के रूप में श्रद्धा श्लोकों की गूंज पूरे सभागार में गुंजायमान हो गयी।
इसी फलस्वरूप शाला प्राचार्य नीलम भारद्वाज व शाला निदेशिका रिया थारियामल ने विद्यार्थियों को यहाँ सीखे संस्कारों के साथ भविष्य में जीवन व्यतीत की प्रेरणादायी सन्देश दिया साथ ही जीवन मे संस्कारवान मूल्यों को समाज में सदा फैलाने का वादा लिया।
इसी क्रम में 12वीं के विद्यार्थियों व उनके अभिवावकों ने भी विद्यालय के प्रति नाम अनुरूप सांस्कारिक शिक्षा व मूल्यों के महत्व को निरन्तर अपनाने के लिए आभार व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथियों में एडीजे बी एल सोनी व सोडा सरपंच छवि राजावत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।