पत्रकारों ने परिवारजन सहित पतंगोत्सव व लोहड़ी का लुत्फ उठाया,
जयपुर 13 जनवरी2019।(NIK) प्रेस क्लब इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए स्वस्थ परम्परा का निर्वहन हुआ । क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी व प्रबन्ध कार्यकारिणी ने पतंगोत्सव व लोहड़ी पर्व को प्रेस क्लब प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर पत्रकारों के परिवारजनों सहित बच्चों ने पतंगबाज़ी कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
सभी ने बडे ही उत्साह से इस कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही हलुआ,फीणी और स्वादिष्ट दाल के बड़ों का आनन्द लिया ।
माहौल और भी परवान चढ़ा जब प्रेस क्लब की छत पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों,पदाधिकारियों ने इस मौके पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई,साथ ही सभी ने प्रेस क्लब के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी की इस पहल में हम सब साथ हैं तथा भविष्य में भी प्रेस क्लब के हितों की रक्षा के लिए हर समय खड़े होने की बात कही ।
पूर्व अध्यक्षोंऔर पदाधिकारियों में सत्य पारीक, एल एल शर्मा वीरेंद्र सिंह राठौड़(बिल्लू बना) किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा,मुकेश मीणा, राहुल गौतम आदि पूरे समय मौजूद रहे।