पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने पदभार सम्भाला,, संजय अग्रवाल की हुई विदाई

1160

शनिवार शाम 3 बजे पहुंचे कार्यालय,नए पद की ली जिम्मेदारी, जयपुर पुलिस को शानदार कहा
जयपुर 22 दिसम्बर2018। (NIK political) नए डीजीपी कपिल गर्ग के बाद जयपुर को नया पुलिस आयुक्त भी मिल गया,आनन्द श्रीवास्तव ने पदभार सम्भालते हुए कहा की मेरी पुलिस ,जयपुर की पुलिस बहुत शानदार है और वह अपने कर्तव्य को भली भांति समझती है ।
श्रीवास्तव ने आगे बताया कि मैं राजस्थान पुलिस का बहुत पुराना सिपाही हूँ और नई जिम्मेदारी के चलते अपराध को खत्म करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय अपराधियो के कोई रैकेट राजस्थान में सक्रिय है तो उसे ध्वस्त किया जाएगा ।
उन्होने अभय कमांड सेंटर को गति देने की बात भी कही और पुलिस को आमजन के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने में खास ध्यान दिया जाएगा ।
पूर्व पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने श्रीवास्तव को बधाई दी ।