षड़यन्त्र करना छोड़े भाजपा:नवज्योत सिद्धू

796

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, प्रचार प्रसार मंत्री हैं,

जयपुर 3 दिसम्बर । (NIK political) आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवज्योत सिंह सिद्धू ने पी एम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वो सिर्फ प्रचार प्रसार ही करते है, जुमले हैं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए ,
स्किल इंडिया से किसी भी बेरोज़गार को काम, रोज़गार नहीं मिला,
इतना डर गई है भाजपा की मेरी चुनावी सभा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे zee TV के जरिये दबाव डाल कर झूठे एडिट मिक्सिंग करवाकर नारे लगवाने की खबर चलवाओगे ।
सिद्धू ने zee चैनल को आगाह किया कि वो माफी मांगे नहीं तो मानहानि के लिए तैयार रहे ।
आगे नवज्योत सिंह ने कहा कि जब मैं भाजपा में था पाकिस्तान जाता था, उनके खिलाफ खेलता था तब तो सब ठीक था, अब मैं देशद्रोही हो गया, ।
मोदी जी सुन ले, मैंने कई बार बीजेपी को अकेले संसद की सीट दिलवाई है, वित्तमंत्री अरुण जैतली के हार के कारण मुझे पंजाब छोड़ने को कहा,, मैं पंजाब नहीँ छोड़ सकता, भाजपा।छोड़ दी, राज्यसभा सीट छोड़ दी, खटाक,, ठोको ताली,,
देशद्रोह का झूठा आरोप बर्दास्त नहीं