युवाओं सू करसीं अमित शाह संवाद: राज्यवर्धन सिंह

879

2 लाख युवाओं से करेंगे अमित शाह संवाद

जयपुर 18 नवम्बर। (NIK) केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह प्रेस रूबरू हुए, उन्होंने इस अवसर पर बताया कि 21 नवम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के 2 लाख युवाओं के साथ संवाद करेंगे ।
प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों से कोई भी युवा संवाद कर सकने योग्य है ।
राठौर ने बताया कि इस 9828888882 नम्बर पर प्रश्न को रिकॉर्ड करवा सकते हैं ।
आगे भी राजस्थान के 6 संभागों में संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ,,युवां री बात ,,अमित शाह के साथ पोस्टर का भी विमोचन किया ।