देशी व विदेशी संस्कृति का होगा मिलन

788

गुरु सुरेंद्र नाथ जेना द्वितीय अंतरराष्ट्रीय उत्सव जयपुर में,

16 व 17 नवम्बर को होने वाले इस समारोह के बारे में बताते हुए गुरु प्रतिभा जेना सिंह ने बताया कि
इस उत्सव के आयोजन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं रविन्द्र मंच सोसायटी और भारतीय दूतावास रूस की ओर से भी आंशिक रूप से योगदान किया गया है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रविन्द्र मंच प्रेक्षागृह में आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को शाम 6.30 बजे इसमें गुरु सुरेन्द्र नाथ जेना ओडिसी नृत्य प्रस्तुति, अमेरिका, रूस व भारत के कलाकारों की ओर से और “दूतवाक्यम्” हिंदी नाटक, प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली के निर्देशक भूमिकेश्वर सिंह करेंगे।
17 नवंबर को शाम 6.30 बजे होने वाले कार्यक्रम में गुरु सुरेन्द्र नाथ जेना ओडिसी नृत्य शैली प्रस्तुति, यूक्रेन, रूस, व भारत के कलाकारों की ओर से एवं द इमेजनरी ईनवैलिड जर्मन नाटक फ्रैकफर्ट थियेटर जर्मनी के निर्देशक फ्रैंक रोडयूग की ओर से किया जाएगा।