राजनीतिक आज़ादी के साथ आर्थिक आज़ादी देने का वादा,,:- आचार्य विमालानन्द
जयपुर 11 नवम्बर । (NIK) प्राउटिष्ट यूनिवर्सल के ग्लोबल सचिव आचार्य विमलानंद अवधूत ने आर्थिक से आर्थिक प्रजातंत्र की ओर के तर्ज बताया कि भारतवर्ष को विकेंद्रित अर्थव्यवस्था एवं केन्द्रित राजनीतिक व्यवस्था की स्थापना करना, आत्म निर्भर सामाजिक आर्थिक इकाई की स्थापना करना, राजनैतिक मुक्त, दल विहिन लोकतंत्र की स्थापना करना, कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाना, उत्पादन एवं वितरण हेतु सहयोगिता की स्थापना, शिल्प उद्योग हेतु, मुल उद्योग, वृहत उद्योग एवं लघु उद्योग की स्थापना करना, शिक्षा का संचालन राजनीति से मुक्त शिक्षाविदों द्वारा संचालित होगी,
समस्त प्रकार के आयकर मुक्त व्यवस्था प्रदान की जाएगी, व्यक्ति की निम्नतम आवश्यकता भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा एवं चिकित्सा की ग्रारंटी दी जाएगी।
आर्थिक प्रजातंत्र में सदविप्रों का नेतृत्व होगा, समाज को बेरोजगारी, अपराधिकरण , शोषण तथा आर्थिक विषमता से मुक्त हो जाएगा।















