मेरी यह साइकिल ,जनता की सीट,आओ पर्यावरण की रक्षा करें ,जनता,मंत्री चलें डबल सीट

1209

एक दिन साइकिल,पैदल और मोटरसाइकिल में जाऊंगा सचिवालय: प्रताप सिंह खाचरियावास
जयपुर 4 जनवरी 2019। (NIK political) राजस्थान के परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सुबह साइकिल में अपने निवास से सचिवालय पहुंच सबको एक सकारात्मक संदेश दिया।
खाचरियावास ने मंत्री पदभार सम्भालते ही यह घोषणा कर।दी थी।
खाचरियावास ने कहा कि प्रत्येक देशवासियों को कम से कम एक दिन पर्यावरण को बचाने के बारे में अवश्य सोचना चाहिए ।
गाड़ियों के साथ।दिखावे की जिंदगी को छोड़ कर हर मनुष्य को एक घण्टा दिन में ,पर्यावरण की रक्षा के लिए।देना चाहिए।
प्रताप सिंह ने कहा कि चाय की थड़ी, कच्ची बस्तियों आदि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जान, निवारण के लिए, जनत चौपाल लगा उनकी रोज़मर्रा की समस्याओं का समाधान जनता के बीच जाकर किया जाएगा।
परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी साइकिल की डबल सीट प्रदेश की जनता है,और कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की ओर पैडल मार।चुकी है ।