जयसिहंपुरा खोर थाना पुलिस की ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत कार्यवाही,दो स्थायी वारंटियों को किया गया है गिरफ्तार,,

66

जयपुर । 27 अगस्त 2025।(निक crime) करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर) ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना माणकचौक जयपुर में 5-6 वर्ष से धारा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहा स्थायी वारंटी व थाना जयसिंहपुरा खोर से 2-3 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी बारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री बीजू जार्ज जोसेफ द्वारा जयपुर शहर में विशेष अभियान आपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है जिसके तहत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायालय में उपस्थित नहीं होने वाले आरोपी गिरफ्तार बारंटी/स्वामी वारंटी/भगोडे के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के तहत कार्यवाही हेतु जिला जयपुर उत्तर से वारंटी/भगोडे/स्थायी बारर्टियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर प्रथम डाँ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, बामेर बी भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व से थाने से बाना जयसिंहपुरा बोर से एक टीम गठित की गई। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुरा बोर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना माणकचौक में 5-6 वर्ष से फरार चल रहा जायेपी व थाना जयसिंहपुरा बोर से 2-3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    विशेष भूमिका- श्री जोमप्रकाश कानि 10159, श्री दिनेश कुमार कानि. 10134, श्री डूंगरसी कानि. 9885, मनोज कुमार कानि 9029

    गिरफ्तारशुदा स्थायी वारंटीः-

    1. गोविन्द कुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी प्लाट नंबर 7 आंनन्द कोलोनी मानबाग झरवाल गार्डन के पास दिल्ली रोड पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर

    2. सन्नी खान पुत्र लल्लु घोषी निवासी प्लाट न 138 फ्रेन्डस कोलोनी नाई की बडी जमवारामगढ रोड पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर

    आज की रिपोर्ट
    20 लाख 30 हजार से अधिक readers/ viewers
    आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद

    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करे
    सन्नी आत्रेय एडिटर, मोब,8107068124