जयपुर में 28 थानाधिकारियों के तबादले,, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी किए आदेश, तुरंत ज्वाइन करें,,

225

बीजू जॉर्ज जोसफ, जयपुर पुलिस आयुक्त

जयपुर 21 मई 2025 । (निक क्राइम)पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में बड़े पैमाने पर थानाधिकारियों के तबादले किए गए हैं । पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश जारी कर 28 थानाधिकारियों के तबादले किए हैं और उन्हें तुरंत नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं । यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया ।
नवीन आदेश के अनुसार, गुरु भूपेंद्र सिंह को मुहाना, राजेश शर्मा को सोडाला, सुरेंद्र सैनी को बजाज नगर, धर्म सिंह को माणक चौक, एसआई हरिओम को भट्टा बस्ती, महावीर यादव को कोतवाली, राजेश मीणा को आदर्श नगर, बलवीर को सुभाष चौक, सुभाष यादव को रामगंज और उदय सिंह को गलता गेट का थानाधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी क्रम में, राजेंद्र शर्मा को आमेर, मुकेश मीणा को जयसिंहपुरा खोर, माधोसिंह को संजय सर्किल, सुरेश यादव को नाहरगढ़, देवेंद्र प्रताप को सदर, पूनम को एसएमएस अस्पताल, राजेश कुमार सिंह को वैशाली नगर, हवा सिंह को करणी विहार, अंतिम शर्मा को चित्रकूट और रवींद्र नरूका को विश्वकर्मा थाना प्रभारी बनाया गया है ।

इसके अतिरिक्त, कुछ अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं । लिखमाराम को सीएसटी प्रभारी, मानवेंद्र सिंह को मेट्रो थानाधिकारी, सुरेंद्र सिंह को यातायात निरीक्षक-1 (पूर्व), विनोद जाखड़ को यातायात निरीक्षक-2 (पूर्व), कैलाश प्रसाद को यातायात प्रशासन निरीक्षक और वर्षारानी भोजगी को अपराध सहायक (जयपुर पूर्व) नियुक्त किया गया है. वहीं, एसएमएस थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा और नाहरगढ़ थाना प्रभारी राजेश्वरी को पुलिस लाइन भेजा गया है । पुलिस महकमे में इन तबादलों को कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

19 लाख 31 हजार से अधिक READERS VIEWERS सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद

अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
SUNNY ATREY CHIEF EDITOR
मोबाइल 8107068124 पर