Newindiakhabar

नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्ता, रिश्वत की राशि लेकर चचेरा भाई फरार, एसीबी जुटी तलाश में,चचेरा भाई भी नगर परिषद में जमादार,,

जयपुर 22 फरवरी 2025। (निक क्राइम)एसीबी भीलवाड़ा प्रथम द्वारा शुक्रवार को नगर परिषद पुष्कर अजमेर के कनिष्ठ अभियंता को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी नगर परिषद में करवाए गए कामों के बिलों पर हस्ताक्षर करने और आगे एईएन और कमिश्नर को भिजवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई कर 46 वर्षीय रामनिवास मीणा पुत्र रतीराम मीणा निवासी खेडली कलां महुआ दौसा हाल कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद पुष्कर, अजमेर को परिवादी से उसके द्वारा पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में करवाए गए कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलों पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने के एवज में बिलो की कुल भुगतान राशि 12,33,000 रुपए व पूर्व में करवाए गए का कार्यों का हो चुके भुगतान राशि 8,50,000 रुपए कुल राशि 20,83,000 की 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपए स्वयं के लिए तथा सहायक अभियंता मुकेश चौहान हाल स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर (एपीओ) के लिए उससे क्वालिटी कंट्रोल रिपोर्ट व मौके के फोटोग्राफ पर हस्ताक्षर करवाने की एवज में 5 प्रतिशत रिश्वत राशि के हिसाब से 60 हजार कनिष्ठ अभियंता रामनिवास द्वारा रिश्वत की मांग की गई।

    मांग सत्यापन वार्ता को रामनिवास कनिष्ठ अभियंता ने 2 लाख रुपए रिश्वत स्वयं के लिए तथा 50,000 रुपए रिश्वत राशि 16 फरवरी को ही ग्रहण कर सहायक अभियंता मुकेश चौहान हाल स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर (एपीओ) को दिलवाई गई। रामनिवास मीणा कनिष्ठ अभियंता ने शुक्रवार को रिश्वत राशि मांग के अनुसरण में परिवादी को 2 लाख रुपए रिश्वत राशि लेकर पुष्कर बुलाया तथा 2 लाख रुपए रिश्वत राशि अपने चचेरे भाई महेश मीणा पुत्र कंचनराम मीणा दौसा हाल जमादार नगर परिषद पुष्कर जिला अजमेर को दिलवाए, जो मौके से उक्त रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया।
    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा करवाए गए कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलो पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने की एवज में बिलों की कुल भुगतान एवं पत्रावली उच्च अधिकारियो तक भिजवाने की एवज में 2.60 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांगकर परेशान किया जा रहा था। जिस पर एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक का आरसीलुराम रावत के सुपरविजन में एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम के नेतृत्व में पारसमल, उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम ने ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया।
    एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन मे आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

    आज की रिपोर्ट

    17 लाख 86 हजार से अधिक Readers/ Viewers
    आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey editor mob 8107068124

Exit mobile version