जयपुर, 14 अगस्त 2024।(निक विशेष) पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पर 78वें आजादी के अमृत महोत्सव ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत आयोजित 350 मोटरसाईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपील की देश का हर आम नागरिक देशभक्ति का भाव और बढाये तथा अनुशासित जीवन जीने के लिये प्रेरणा ले साथ ही अनुशासनपूर्वक अपनी दिनचर्या रखते हुए भारत का अच्छा नागरिक बनें।
तिरंगा रैली में पुलिस के 700 जवान मोटरसाईकिलों पर सवार होकर पुलिस कमिश्नरेट गवर्नमेंट हॉस्टल से एम.आई रोड, अजमेरी गेट तिराहा, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, घाटगेट चौराहा, गुरूद्वारा मोड, टी.पी. नगर पुलिया से दिल्ली रोड, गलतागेट चौराहा, धोबीघाट, सर्किल, रामगढ मोड, सुभाष चौक, बडी चौपड, छोटी चौपड, चांदपोल गेट, संजय सर्किल पी.सी.सी. कार्यालय के सामने से रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल तक निकाली गई।
आज की रिपोर्ट
Sunny Atrey chief Editor
15 लाख 80 हजार से अधिक Readers/Viewers
सभी का आभार