Newindiakhabar

प्राचीन श्याम मंदिर रिंगस मे लापरवाही से लगी आग,

रींगस/जयपुर। 20 मार्च 2024।(निक धार्मिक) कल श्याम मंदिर रिंगस मे लापरवाही से लगी आग लग गई । प्राचीन श्याम मंदिर रिगस धाम में यात्रियों की आतिशबाजी के कारण मंदिर परिसर के बाहर थर्माकोल की सजावट पर भीषण आग लगी जिसमें समय पर काबू पा लिया गया है।

नगर पालिका की टीम अग्निशमन विभाग टीम रिगस कस्बे वासियों के सहयोग वह यात्रियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है बाबा श्याम की कृपा से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई श्री श्याम बाबा का बहुत-बहुत धन्यावाद

Exit mobile version