Newindiakhabar

पत्रकार ध्यान दें, पत्रकार आवासीय योजना (नायला) में आवेदन 01 अक्टूबर से, लगभग 768 भूखण्डों का किया जाएगा लॉटरी से आवंटन,

जयपुर 29 सितम्बर।(निक यू डी एच) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 01 अक्टूबर, 2023 से पत्रकार आवासीय योजना (नायला) के लगभग 768 भूखण्डों हेतु नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।

एम्पावर्ड कमेटी की शुक्रवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 01 अक्टूबर, 2023 से पत्रकार आवासीय योजना (नायला) के लगभग 768 भूखण्डों का आवंटन योजना की वर्तमान आरक्षित दर के 30 प्रतिशत पर आवेदन लिये जायेंगे। कॉर्नर भूखण्डों का आवंटन भी लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, इस हेतु 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देय होगी।

    जेडीए द्वारा पॉच टीमें बनाई गई है, जो पूरी प्रक्रिया देखेगें। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जोन उपायुक्त-13/जनसंपर्क अधिकारी से संर्पक कर सकते हैं।

    देर आयद दुरुस्त आयद?
    पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Exit mobile version