Newindiakhabar

पिंकसिटी प्रेस क्लब में गुरुवार 27 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर,, नई कार्यकारिणी की शुरुआती पहल से सदस्यों में जगा विश्वास,,

सन्नी आत्रेय,एडिटर
जयपुर 27 अप्रैल 2023।(निक विशेष) पिंक सिटी प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी की शुरुआती पहल से प्रेस क्लब के सदस्यों में उत्साह नजर आ रहा है।

नई कार्यकारिणी के कार्यभार संभालने के साथ ही लिए निर्णयों जिसमें जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर परिवार को जोड़ने की परंपरा शुरू करने के साथ ही 60 वर्ष के बाद सदस्यों की फीस माफी आदि महत्वपूर्ण फैसलों से प्रेस क्लब विकास की राह चुन चुका है।

    इसी क्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब में राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर गुरुवार, 27 अप्रैल से 3 मई, 2023 तक सुबह 10.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर में सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। योजनाओं की सूची एवम् वांछित दस्तावेज का विवरण संलग्न है। सभी सम्मननीय सदस्य इसका लाभ ले सकते है।
Exit mobile version