कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई गुहार,, धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी _

245

जयपुर 25 अप्रैल 2023।(Nik विशेष) कुंदनपुरा ग्राम वासियों का हाउसिंग बोर्ड द्वारा अपने गांव को गलत तरीके से आवाप्त करने के विरोध में धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा,
आज कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपनी व्यथा बताई,

संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदैनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्या, सचिव रमेश सोनवाल, मीडिया प्रभारी रामअवतार मौर्य, कुंदनपुरा, अनुसूचित जाति के प्रखर समाज नेता सीएम चांदोलिया, अधिवक्ता दिनेश वर्मा आदि लोगों ने कुंदनपुरा निवासियों की व्यथा बताते हुए सड़क में जितनी भूमि ली जा रही है उतनी भूमि निशुल्क देने एवं थोड़े जा रहे मकानों के एवज में मुआवजा देने की मांग रखी, तथा बाकी बचे हुए पूरे गांव को आवाप्त मुक्त करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव वासियों के साथ अन्याय नहीं होने देने का वादा किया साथ ही अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए,

    कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी रामअवतार मौर्य ने बताया कि जब तक प्रशासन लिखित में हमें हमारी मांगे मानने की सहमति देकर उस दिशा में कार्य शुरू नहीं कर देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले दिनों में अनुसूचित जाति के सामाजिक एवं राजनेताओं को एवं अन्य कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर 10000 लोगों की बड़ी सभा आयोजित कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा