कर्मचारी महासंघ की कोर कमेटी की बैठक कल 29जनवरी 2023 को जयपुर में, सरकार के खिलाफ आर पार के आंदोलन की तैयारी,,

438

महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह

जयपुर! 28जनवरी 2023।(निक राजनीति) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की कोर कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक कल JMA सभागार,सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में होगी।

महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा एवं प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुम्भज ने
प्रवक्ता, पुरुषोत्तम कुंभज
बताया कि बैठक में महासंघ से सम्बंध 45 संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष / महामंत्री सहित राज्य भर से महासंघ जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भाग लेंगे। सरकार को महासंघ द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है तथा इन मांगों को लेकर जिला स्तर से संभाग स्तर ध्यानाकर्षण आंदोलन प्रदर्शन किये गए है,अब कर्मचारी अपनी मांगों हेतु राजधानी में बड़े प्रदर्शन करने की रणनीति हेतु बैठक में निर्णय करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष, राजेंद्र राना

    प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने कहा कि अब कर्मचारी सरकार से मांगों के लिए आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।*
    बैठक की अध्यक्षता महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह करेंगे।