Newindiakhabar

1500 ज्योतिष 20 नवंबर को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में करेंगे सटीक चर्चा,

जयपुर, 19 नवंबर 2022।(निक धार्मिक) गुलाबी नगरी आज देशभर के 1500 से ज्यादा ज्योतिषियों के पावन उपस्थिति से सरोवर होगी।

यह पहला मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्या में देशभर के ज्योतिष गुलाबी नगरी मैं होंगे. यह सभी अपनी सटीक बातों से हर उम्र के लोगों को प्रभावित करेंगे और बताएंगे कि किस तरह ज्योतिष भी एक साइंस है साइंस के आंकड़ों के अनुसार ही वे जानकारियां देंगे।

    इसके लिए बिरला ऑडिटोरियम में रविवार सुबह 10 बजे से ज्योतिष रत्नम महोत्सव 2022 की शुरुआत की जाएगी. उत्सव में सबसे छोटी ज्योतिष भी हिस्सा लेंगी.
    विभिन्न सेशन में कुंडली और विवाहित जीवन पर चर्चा होगी और रत्नों की जीवन मे महत्व को बताया जाएगा.
Exit mobile version