Newindiakhabar

कोविड मृतकाश्रित अब अनुग्रह सहायता राशि रू 50 हजार के लिए 15 नवम्बर 2022 तक कर सकेंगे आवेदन,

जयपुर प्रथम 19 अक्टूबर 2022।(निक चिकित्सा) राज्य सरकार द्वारा कोविड मृतकाश्रित को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार
ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव द्वारा 15 अक्टूबर 2022 को जारी दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी से मृत व्यक्ति के रिश्तेदार अथवा परिजन ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 15 नवम्बर 2022 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनुग्रह सहायता राशि के लिए नि:शुल्क आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के साथ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मृतक के कोविड उपचार संबंधित दस्तावेज, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, आवेदक का आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एसजेई राजस्थान वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। डॉ. फौजदार ने बताया कि कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि दी जा रही है।

Exit mobile version