Newindiakhabar

सीताराम यादव को मिला चिरंजीवी योजना का सम्बल, पैर के फैक्चर का ऑपरेशन द्वारा हुआ निःशुल्क उपचार,,

जयपुर प्रथम। 5 अक्टूबर 2022।(निक चिकित्सा) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए राहत बनकर आई है। अस्पतालों में निःशुल्क उपचार पाकर लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। खातोदिया की ढाणी, उदावाला, शाहपुरा, जयपुर निवासी सीताराम यादव को योजना का सम्बल मिला है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि सीताराम बरसात के मौसम से पूर्व, अपने घर पर पशुओं के लिए छाया करने हेतु टीन सेट लगा रहे थे, टीन सेट लगाते वक्त पाइप व बल्ली का सहारा छूट जाने के कारण यह टीन के ऊपर से नीचे आ गिरे, इनके पांव में गहरा घाव व फैक्चर हो गया , तीन-चार इंच का घाव व फेक्चर हो जाने से घर वाले परेशान हो गए ,क्योंकि उस वक्त उनके पास रूपये की उपलब्धता की भी भारी कमी चल रही थी , अब उन्होंने तुरंत निर्णय लिया कि जयपुर किसी अच्छे हॉस्पिटल में दिखा कर इलाज कराएं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी इनको गांव में कार्यरत आशा सहयोगिनी अंजना जांगिड़ द्वारा पुर्व में दी हुई थी व सरकार का पम्पलेट भी आशा के द्वारा इनको दिया हुआ था।

    इसी जानकारी के आधार पर, सीताराम का परिवार अपना जनाधार कार्ड व अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर चिरायु अस्पताल, कालवाड़ रोड,हाथौज, जयपुर में साथ लेकर गए, इनको जाते ही तुरंत भर्ती कर लिया गया, इनके एक्स-रे व अन्य जांच करने के उपरांत इनका सफल ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन के उपरांत इनके पांव में प्लास्टर लगा दिया गया । आज तीन माह उपरांत अपने पैरों से चलने योग्य हो चुके हैं । व अपना छोटा मोटा दैनिक जीवन का कार्य भी कर लेते हैं, घर वालों ने व स्वयं सीताराम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीब की संजीवनी बताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
    आज सीताराम यादव अपने परिवार के साथ रोज़मर्रा की जिंदगी सुकून से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए जी रहे हैं।
    सीताराम के शब्दों में:-
    हारे का सहारा,
    चिरंजीवी बीमा हमारा ।।
Exit mobile version