Newindiakhabar

संगिनी नवकार द्वारा आयोजित *अनूठी एग्जीबिशन, महिला सशक्तिकरण* 1 अक्टूबर तक,

जयपुर 30 सितंबर 2022।(निक सोशल) जैन सोशल ग्रुप *संगिनी नवकार द्वारा आयोजित *अनूठी एग्जीबिशन, महिला सशक्तिकरण*, गृह उद्योग तथा महिला उद्यमीयों को सुयोग्य मंच देने के लिए आयोजित की गई है। यह एक्सहिबिशन ३० सितंबर से १ अक्टूबर है युवा एवं अनुभवी गृह उद्यमी इस एक्सहिबिशन मे भाग ले रहे हैं। तरह तरह के अच्छे और योग्य प्रॉडक्ट्स रखे जा रहे हैं एग्जिबिशन महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने के लिए किया जा रहा है,जिससे घर की जिम्मेदारी निभा करके हुनर दिखाने का मौका मिले,

यह संगिनी नवकार परिवार का ठीक सिग्नेचर प्रोजेक्ट है जो साल में एक बार आयोजित किया जाता है
और कम खर्चे में सबको स्टॉल मुहैया कराई जाती है इसके साथ ही हमने बच्चे जो नई-नई कलाएं सीखते हैं उनको एवं जरूरतमंदों बहनों को दी आगे उठाया जा सके उनको हमने फ्री स्टॉल .दी गई है

*जैन सोशल ग्रुप संगिनी नवकार द्वारा आयोजित अनोखी एग्जीबिशन महिला सशक्तिकरण 1 अक्टूबर तक रहेगी*

    प्रताप सिंह सिंघवी, कमल संचेती, राजेंद्र डाबरिया, किरण भंडारी ,रितु जैन एवं अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर पधारे और आशीर्वाद के साथ प्रारंभ किया गया
    ।अध्यक्ष लीला मेहता सचिव भारती जैन एवं जेएसजी नवकार की अध्यक्षा मधु करनावत एवं संगिनी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Exit mobile version