मालवीय नगर स्थिति एम एन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ सामुदायिक कार्यकर्ता अभिनय का मंचन,,,

317

जयपुर 18 सितंबर 2022।(निक सांस्कृतिक) मालवीय नगर स्थिति एम एन मॉडर्न पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सामुदायिक कार्यकर्ता अभिनय का मंचन हुआ ।

नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा सामाजिक दायित्व तथा कर्तव्य बोध के माध्यम से बाल प्रतिभाओं को उकेरा गया ।
मंच के माध्यम से हर्षिता ने एयर होस्ट हर्षित तथा रुपेश ने पुलिसकर्मी तन्मय ने मिल्कमेन, अनन्या ने नर्स निमित ने फार्मर मयंक ने गार्डनर रमन ने ग्रीन ग्रोसर का प्रभावशाली अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया ।

    प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ प्रियंका शर्मा ने बाल कलाकारों की प्रतिभाओं को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज का मुख्य सिपहलासार बताया ।