खंडेलवाल समाज की विख्यात प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,, बॉलीवुड स्टार राजीव खंडेलवाल ने समाज कार्यक्रम में भाग लिया,,

373

जयपुर, 17 सितंबर 2022।(निक सामाजिक) खंडेलवाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बॉलीवुड स्टार राजीव खंडेलवाल शामिल हुए जिसमें सामाजिक स्तर पर सार्वजनिक तौर पर कहा कि उन्हें खंडेलवाल होने पर गर्व है

खंडेलवाल समाज केशव नवनीत व प्रखर नवनीत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर से जुड़ी हुई समाज की अनेकों सुप्रसिद्ध विभूतियों ने भाग लिया सम्मान समारोह कार्यक्रम के इस अवसर पर उपस्थित पूर्व लोकायुक्त जस्टिस गोपाल लाल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान दौर में खंडेलवाल समाज में बहुत प्रगति हासिल की है। समाज के लोगों ने ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत एवं मुकाम प्राप्त किया है।

    खंडेलवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज से जुड़ी हुई 21 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें कि प्रमुख तौर पर आभा रावत, आशीष गुप्ता ,अनीता खण्डेलवाल, आकाश गुप्ता,सौरभ गुप्ता,अतुल खण्डेलवाल, हरी खंडेलवाल पुरषोत्तम खण्डेलवाल,पुष्पेंद्र खण्डेलवावल, प्रियंका,शिवाली गुप्ता, आरसी गुप्ता,राकेश गुप्ता, राकेश बड़ाया, राकेश गुप्ता, संजय बड़ाया आदि सभी समाज से जुड़े हुए प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी शामिल थे। इस अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज के संगठन खण्डेलवाल वैश्य जागृति मंच, खण्डेलवाल तकनीकी संस्थान, केडीओ, खण्डेलवाल युवा सोसायटी, खण्डेलवाल महिला परिषद, खण्डेलवाल वैश्य झोटवाड़ा, महिला मण्डल, खण्डेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ, खण्डेलवाल कपल यूथ, खण्डेवाल वॉऊ लेडीज , ईरोज, कृष्ण प्रिया सखी सेवा मण्डल, कृष्ण की गोपिया, समर्थ लेडीज एवं आह्वान महिला मण्डल को भी सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर प्रखंड नवनीत मैगजीन का विमोचन भी किया गया। आयोजक भारती खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल वैश्य बंधु का यह लगातार 14वा अंक है । इसमें जयपुर समाज की 100 से अधिक खंडेलवाल प्रतिभाओं का साक्षात्कार कहानियों को प्रकाशित किया गया हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में खंडेलवाल समाज के पदाधिकारी बॉलीवुड स्टार राजीव खंडेलवाल से रूबरू हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता तथा केशव नवनीत के संपादक श्री रामचरण बड़ाया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
    इस अवसर पर समाज से जुड़ी हुई भारत की सुप्रसिद्ध कंपनी श्याम कृपा अगरबत्ती की तरफ से सभी समाज से जुड़े हुए इस कार्यक्रम में शामिल उपस्थित जनों को सम्मानित करने के तहत श्याम कृपा ग्रुप से जुड़े हुए प्रमुख उत्पाद भेंट दिए गए।