पोक्सो एक्ट में 5 साल से फरार ₹5000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस थाना शास्त्री नगर की कार्यवाही

346

जयपुर 10 सितंबर 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख के अनुसार मुकदमा नं 224/2017 धारा 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट का वांछित अपराधी के संबंध में

शास्त्री नगर थाना इंचार्ज दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि अभियुक्त कुलदीप सिंह घटना के बाद से फरार हैं जिसके खिलाफ आरोप प्रमाणित हो चुके हैं ।जिसका विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 जयपुर महानगर द्वारा अभियुक्त का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

    जिस पर उत्तर पुलिस उपायुक्त ने ₹5000 का इनाम भी घोषित कियांहुआ है।
    गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना और तकनीकी सहायता से 5 साल से फरार ₹5 हजार का इनामी अभियुक्त कुलदीप सिंह को बैनाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।