थाना मुहाना जयपुर SOUTH की कार्रवाई ,आठ सटोरी गिरफ्तार, ₹7330 जुआ राशि बरामद, ऐसी कार्यवाही में आयुक्तालय East बेहद कमजोर,,

696

जयपुर 9 सितंबर 2022।(निक क्राइम) जयपुर उपायुक्त दक्षिणी योगेश गोयल के निर्देशानुसार थानाधिकारी मुहाना लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम गठित टीम द्वारा लगातार सूचना के आधार पर दबिश देकर ताश पत्ती पर दांव लगाकर जुआ खिलाने वाले 8 सटोरियों को 7330 जुआ राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यू इंडिया खबर की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि जयपुर इंस्ट अंतर्गत आने वाले मोती डूंगरी थाना, आदर्श नगर थाना, एसएमएस थाना, प्रताप नगर थाना आदि के थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का धंधा, अवैध ताश पत्ती जुआ खिलाने का धंधा, अवैध खाई वाली सट्टा आदि आदि का काम बहुत चोखा चल रहा है।

    जिसकी सैकड़ों खबर newindia खबर ने चलाई है, पर संबंधित थाना हर बार डीसीपी को गलत सूचनाएं देकर अपनी नौकरी बचा किसी को भी बदनाम कर सकता है।
    जब भी आला अफसर चाहें newindia खबर सेकडो खबरों के सबूतों के साथ आपके सामने प्रस्तुत हो सकता है।