Newindiakhabar

समाज सेवी, राजनीति के जानकार सत्यवीर भारद्वाज राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार 2022 से हुए सम्मानित,, सामाजिक कार्य एवं जन कल्याण कार्य के लिए दिया जाता है यह सम्मान,,,

जयपुर 17 अगस्त 2022।(निक सामाजिक) भारतीय अटल सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , बीजेपी पदाधिकारी एवं सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर के महामंत्री पं सत्यवीर भारद्वाज को एकता फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार 2022 से नवाज़ा गया l

पं सत्यवीर भारद्वाज ने बताया की उन्हें ये पुरस्कार समाजिक कार्य एवं जन कल्याण कार्य के लिए दिया गया है l पं सत्यवीर भारद्वाज को पूर्व में भी इस तरह के कई अवार्ड से नवाज़ा जा चूका हैं l

    गौरतलब है की पं सत्यवीर भारद्वाज जयपुर के प्रमुख समाजसेवी एवम के साथ एक अच्छे ज्योतिष के जानकार भी हैं और राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि है l
Exit mobile version