Newindiakhabar

क्लब गतिविधियां परवान पर,, पिंक सिटी प्रेस क्लब में 17 अगस्त से शुरू होगी कैरम प्रतियोगिता,, 18 अगस्त को होगी * नटखट कान्हा – चुलबुली राधा* प्रतियोगिता,, जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं,,

जयपुर 16 अगस्त 2022।(निक विशेष) पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से 17 अगस्त से ‘श्री विश्वास कुमार स्मृति कैरम प्रतियोगिता’आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का बधुवार को प्रातः 11.30 बजे खेल एवं डीपीआर राज्य मंत्री अशोक चांदना उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक गिरिराज गुर्जर ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में सिंगल और डबल्स के मैच होंगे। प्रतिभागी 16 अगस्त की शाम तक क्लब कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय विजेता को सम्मानित किया जाएगा।

– नटखट कान्हा -चुलबुली राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता-

पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 18 अगस्त को क्लब सदस्यों के 0-12 साल तक के बच्चों के लिए दोपहर दो से पांच बजे तक ‘ नटखट कान्हा-चुलबुली राधा’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आप अपने बच्चों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन 17अगस्त शाम छह बजे तक होंगे।

    कार्यक्रम संयोजक नमो अवस्थी अनुसार पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से नटखट कान्हा- राधिका प्रतियोगिता 2022 में 18 अगस्त को भाग लेने के लिए ऑनलाइन फार्म लिंक भरे l https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfGGZplyk8ccOa7SabqJcFq-nqeL4tjlZeAfdZq6E8yUDsmow/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0&usp=mail_form_link
Exit mobile version