Newindiakhabar

मालवीय नगर में अमृत ग्रुप के तत्वधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गयी,,,

जयपुर 14 अगस्त 2022।(निक विशेष) समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी कॉलोनीवासी को तिरंगा भेंट किया गया व सभी ने अपने घरो पर झण्डा लगा कर तिरंगे की शान बढ़ाई और तिरंगा रैली भी निकाली गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गीतादेवी, छाया दिविशा,वानी, शनाया,जानवी,यशवन्त,जय,मलिंगा,मनोज मंगतानी,नीलम गुलाटी,ध्रुव, व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा।

Exit mobile version