Newindiakhabar

गलता गेट थाने की कार्यवाही,, मंदिर में जेब काटने वाली मुल्जिमा गिरफ्तार,, चोरी के 33,500 रुपए बरामद,

जयपुर 4 अगस्त 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त उत्तर अनिल देशमुख के अनुसार 2 अगस्त को परिवादी उदित गर्ग ने लिखित में रिपोर्ट दी थी कि वह अपने माता पिता के साथ खोले के हनुमान जी दर्शन करने गया था। दर्शन करते समय रात को मेरी पैंट की पीछे वाली जेब में रखे कुल ₹47000 किसी ने निकाल लिए इस पर गलता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

थानाधिकारी गलता गेट मुकेश कुमार ने बताया कि नैना देवी जगतपुरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹33,500 बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं।

Exit mobile version