Newindiakhabar

नव उत्थान ट्रस्ट द्वारा निर्जला ग्यारस पर शरबत पिलाया गया,,

जयपुर 11 जून 2022।(निक सामाजिक) नव उत्थान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने निर्जला ग्यारस के पावन पर्व पर गिरधारीपुरा के हनुमान मंदिर में तरबूज व शरबत का प्रसाद चढ़ाकर बस्ती की महिलाओं को 101 मटके में 101 किलो तरबूज वितरित किए और बस्ती में सभी को शरबत पिलाया गया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ अंजू गुप्ता सचिव रमा पांडे,सोनिका पायल व हर्षिता पांडे उपस्थित थे।

Exit mobile version