Newindiakhabar

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल खंडेला पहुंचा,, “अधिवक्ता हंसराज आत्मदाह मामला “

जयपुर 11 जून 2022।(निक न्यायिक) अधिवक्ता हंसराज को न्याय दिलाने के लिए जयपुर बार एसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट बार जयपुर का प्रतिनिधिमंडल खंडेला पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल में जयपुर बार के अध्यक्ष कमल शर्मा डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा महासचिव मनोज शर्मा पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित वकील नेता पवन शर्मा, बलराम जाखड़ वीरेंद्र यादव विवेक शर्मा, संजय खेड़द,रामेश्वर,अनिल मुंड, दीपक बाजिया, राजकुमार गढ़वाल, शंकर भरनी, सीताराम समोता गजानंद सैनी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

    संघर्ष समिति की मीटिंग में आज रात होगा आगे की रणनीति का फैसला।
Exit mobile version