Newindiakhabar

CST/DST टीम पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करती है,, समय-समय पर कार्रवाई करती है,, लेकिन उदाहरण के तौर पर घाटगेट सट्टा क्या संबंधित आदर्शनगर थाने की मदद से कार्यवाही के 24 घंटे बाद ही अपना सट्टा अभियान शुरू कर देता है ? अब 10 पत्रकारों की न्यू इंडिया खबर की टीम मौके पर घाट गेट के सट्टा बाजार में जाएगी और आदर्श नगर थाने से सीधी खुली बात करेगी,, जयपुर आयुक्तालय पूर्व डीसीपी कार्यालय की बदनामी होती है,,

जयपुर 21 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) 18 तारीख को अंतिम कार्रवाई सीएसटी द्वारा की गई और जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे हैं खुलेआम सट्टे,चकरी, पत्ती पर कार्रवाई करते हुए एक लाख वे अधिक रकम वसूली गयी।

जबकि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में आने वाला घाट गेट बस स्टैंड का सट्टा हर बार की तरह कार्रवाई के दूसरे दिन ही शुरू हो जाता है

सी. एस. टी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही,, जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कुल 26 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार एवं सट्टा व जुआ राशि 1,00,310 रूपये बरामद,, सूत्रों के हवाले से खबर, आदत से मजबूर घाट गेट में सट्टा बावजूद कार्यवाई के 2 दिन बाद शुरु हो जाता है और इस बार फ़िर सट्टा शुरु, आदर्श नगर थाना ध्यान दें,, NEWINDIA लखबर, जल्द करेगी खुलासा,

Exit mobile version